79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीएम नानपारा “मोनालिसा जौहरी” ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी

*79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा समस्त अधि0/कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।*

बहराइच। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा तहसील परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया । एसडीएम ने सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमारे देश के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि यह हमारे लिए एक जिम्मेदारी है, जिसे हमें अनुशासन, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ निभाना चाहिए। एसडीएम ने यह भी कहा कि देश की आज़ादी को बनाए रखने के लिए हमें एकजुट रहकर, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए और जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना होगा। एसडीएम ने सभी से अपील की कि वे अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें, ताकि देश की सुरक्षा, अखंडता और गौरव हमेशा कायम रहे।
एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनो को शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया।
एसडीएम ने इसके बाद नगर पालिका परिषद नानपारा स्थित गोयल तिराहा शहीद स्मारक पर भी माल्यार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *