आज गाज़ियाबाद स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यालय प्रांगण में देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके त्याग एवं बलिदान को याद किया गया।
जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर चौधरी तेजपाल सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, अजय प्रमुख, रविंद्र चौहान, ओ.डी. त्यागी, दीपक चौधरी, सत्येंद्र तोमर, विनोद चौधरी, अभिजीत बालियांन, किशन सिंह राघव, जगराज बालियांन, अरुण दहिया, अरुण शर्मा, सतीश राठी, लोकेश चौधरी, भूपेंद्र डबास, राम भरोसे लाल मौर्य, ललित सेन, मनोज त्यागी, तुषार बंसल, रामकुमार पवार, कुर्बान अली, सुरेंद्र तेवतिया, जयवीर नेहरा और आलोक चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज़ादी का पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह अवसर है उन महान बलिदानियों को याद करने का जिन्होंने हमें स्वतंत्र भारत का गौरव प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा।
यह आयोजन न केवल राष्ट्रप्रेम को सशक्त बनाने का माध्यम बना, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत भी सिद्ध हुआ।