स्टाइल, आराम और भारतीयता का संगम बना लिबर्टी शूज़ का 437वां नोएडा में सेक्टर 49 का नया एक्सक्लूसिव शोरूम

नोएडा। भारत की अग्रणी फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज़ लिमिटेड ने आज नोएडा सेक्टर-49 में अपने 437वें एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। यह शोरूम ग्राहकों को स्टाइल, आराम और गुणवत्ता का बेहतरीन संगम प्रदान करेगा।

इस शुभ अवसर पर कंपनी के सीओओ रमन बंसल के सुपुत्र एवं भावी निदेशक रुचिर बंसल तथा रामनाथ वर्मा, हेड – रिटेल, लिबर्टी शूज़ लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्थानीय गणमान्य नागरिक, कंपनी अधिकारी, डिस्ट्रीब्यूटर और बड़ी संख्या में ग्राहकगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

अमेरिका से बिजनेस ग्रेजुएशन कर चुके रुचिर बंसल ने कहा कि मेरे पिता अत्यंत परिश्रमी और समर्पित व्यक्ति हैं। अब मेरी बारी है कि मैं उनके पदचिन्हों पर चलते हुए लिबर्टी को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाऊँ।

उन्होंने बताया कि लिबर्टी हर आयु वर्ग के लिए जूते उपलब्ध कराता है—स्कूल शूज़, स्पोर्ट्स शूज़, फॉर्मल वियर, स्लिप-ऑन, हाई-फैशन शूज़ और बहुत कुछ।

Healers और Leap7X जैसे प्रीमियम ब्रांड्स में उन्नत कंफर्ट व टिकाऊपन तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिससे ये आम उपभोक्ताओं को भी प्रीमियम अनुभव देते हैं।

73 वर्ष पूर्व हरियाणा के करनाल से शुरू हुआ लिबर्टी आज दुनिया के प्रमुख फुटवियर ब्रांड्स में शुमार है। कंपनी के पास इस समय 436 एक्सक्लूसिव शोरूम, 225 वितरक, और 10,000+ मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स का सशक्त नेटवर्क है। इसके उत्पादन केंद्र करनाल, घरौंडा, लिबर्टीपुरम, देहरादून, पौंटा साहिब और रुड़की में हैं, जहाँ प्रतिदिन 50,000 से अधिक जूते बनाए जाते हैं।

स्वदेशी को समर्पित, लिबर्टी ने भारत की आज़ादी के 78वें वर्ष में ‘मेरा जूता हिंदुस्तानी’ अभियान की शुरुआत की है। यह वही ब्रांड है जिसने भारत की पहली स्वदेशी जूती राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भेंट की थी।

आज लिबर्टी के उत्पाद—जूते, चप्पल, मोजे, बैग, पर्स आदि दुनिया भर में लोकप्रिय हैं। कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2025-26 तक 600 और 2028 तक 1,000 एक्सक्लूसिव शोरूम्स का नेटवर्क खड़ा करना है।

नोएडा का यह नया शोरूम ‘लोकल फॉर वोकल’ की भावना को आगे बढ़ाते हुए प्रीमियम और फैशन रेंज के सभी उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *